Tata Motor Shares: टाटा ग्रुप के इस शेयर ने तोड़े सारे रिकार्ड्स: 2023 का सबसे बड़ा उछाल। क्या आपको इस मौके पे चौका मारना चाहिए?

टाटा ग्रुप के शेयर्स हमेशा से ही शेयर बाजार में अपने मूवमेंट्स से सबको चौका देते हैं। आज हम ऐसे ही एक शेयर की बात करने जा रहे हैं। और ये भी बताएंगे की क्या आपको इस शेयर पर दांव खेलना चाहिए या नहीं।

Tata Motors Shares Jumped By 42%

हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स के शेयर्स की। जी हैं इस साल इन शेयर्स ने अपने ज़ोरदार उछाल से सभी को चौका दिया है। और इस छलांग का कारण है कंपनी की सेल्स में बढ़ोतरी। जी हाँ टाटा ग्रुप ने इस बार बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और अपनी सेल्स में काफी बढ़ोतरी की है। और उसका सीधा असर इसके शेयर्स पर देखने को मिल रहा है।

और आपको हैरानी होगी ये जानकार की टाटा मोटर्स के शेयर्स ने YTD (साल-दर-साल) के आधार पर 42 फीसदी की तेज़ी दर्ज़ की है। अगर इस शुक्रबार की बात करें तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसका स्टॉक 0.46 प्रतिशत बढ़कर यही कुछ 562.20 रुपए पर बंद हुआ। हालाँकि ये स्टॉक इसके अभी तक के उच्च स्तर यानी की 576.50, जो की पिछले साल २०२२ में 52 सप्ताह का उच्च स्तर था, से सिर्फ 2.48 फीसदी निचे रहा।

वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर शुक्रबार को कुछ 4.75 लाख शेयरों ने हैंड बदले। आप को बता दें की ये अपने दो सप्ताह केऔसत वॉल्यूम यानि की 8.26 लाख शेयरों से काम था।

अगर काउंटर की बात करें तो कारोबार करीब 26.76 करोड़ रुपए रहा। इसलिए मार्किट का Mcap (मार्किट कैपिटलाइजेशन) 1,86,730.47 करोड़ रुपए था।

चलिए जानते हैं टेक्निकल एनालिस्ट क्या कहते हैं टाटा मोटर्स स्टॉक के बारे में,
टेक्निकल एनालिस्ट का मानना है की टाटा मोटर्स के शेयर्स करीब 577, जो की हाई लेवल है एक साल का, पर रजिस्टेंस मिल सकता है। और फिर आप शायद इसे 600 रुपए के आस-पास देखेंगे, हालांकि ये सिर्फ शार्ट टर्म के लिए ही रहेगा।

और सपोर्ट की बात करें तो 545 रुपए का स्तर दिखाई दे रहा है। हलाकि ये काउंटर पर निर्भर करता है अगर काउंटर अपने स्तर को किसी बजह से बनाये रखने में असफल रहता है तो यह 508 रुपए के स्तर पर नज़र आ सकता है।

हो सकता है की पांच महीने में ये स्टॉक 50 फीसदी तक का रिटर्न दे।

जिगर ऐस पटेल सीनियर एनालिस्ट की माने तो इस तरह का उछाल इन शेयर्स में कंपनी के द्वारा लिए गए हाल की कुछ फैसले हैं जिनसे कंपनी की सेल काफी बढ़ी है, इस बजह से पिछले पांच महीने में आप 50 प्रतिशत तक का रिटर्न देख रहें हैं।

इनके हिसाब से अब गिराबट इन स्टॉक्स में सम्भब है क्यूंकि फिलहाल की स्तिथि डेली एक्सपोनेन्सियल मूविंग एवरेज (200-DEMA) से ऊपर है, मतलब करीब 453 रुपए, तो रिवर्सन होने स्वाभाविक है।

वहीं दूसरे एनालिस्ट, प्रभुदास लीलाधर (वैशाली पारेख के वाईस प्रेजिडेंट) के अनुसार 573-577 स्तर पर इस स्टॉक ने काफी अच्छी जगह बनाई है। इसलिए शॉर्ट टर्म में प्रॉफिट बुकिंग एक अच्छा बिकल्प रहेगा और गिराबट के लिए भी तैयार रहे, जो की गिरकर कुछ 545 रुपए तक जा सकता है।

एक्सपर्ट्स के द्वारा बेहतर रिटर्न के लिए टिप्स,

टिप्स देने वाली कम्पनीज में प्रचलित Tips2trades के AR रामचंद्र ने कहा की टाटा मोटर्स में अब गिराबट दिख सकती है क्यूंकि इसका स्ट्रांग रजिस्टेंस 577 रुपए दिख रहा है। अगर आप इन शेयर्स में निवेशक हैं तो ये एक अच्छा समय है एग्जिट करके मुनाफा बनाने का। इससे ऊपर की उम्मीद रखना जोखिम भरा हो सकता है।

अगर आप इसमें बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो 508 रुपए के करीब गिराबट का इंतज़ार करें।

RSI और Moving Average पर टाटा मोटर्स शेयर्स की स्तिथि,

इसका काउंटर पॉपुलर इंडेक्स (RSI) रिलेटिव स्ट्रेंथ पर पिछले 14 दिनों में 72.06 पर रहा है। और मूविंग एवरेज पिछले 5 दिनों में (20, 50, 100, aur 200) पर अधिक कारोबार नज़र आया। अगर RSI के बारे में जानकारी रखते हैं तो आप पहले से जानते होंगे की 30 के नीचे के स्तर को ओवरसोल्ड माना जाता है। और वहीं अगर ये 70 से ऊपर है तो ओवरबॉट के रूप में परिभाषित किया जाएगा।

इसके आलावा कंपनी का P/E ratio 68.13 रहा है और P/B value 8.27 है।

नोट: कृपया इस पोस्ट को एक सलाहकार की तरह लें, शेयर बाजार में निवेश करना एक निज़ी निर्णय होना चाहिए। धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *