LG UltraGear 45GR95QE | आ गया LG का नया गेमिंग मॉनिटर | क्या आपको खरीदना चाहिए?

इस Curve डिस्प्ले के दौड़ में LG कैसे पीछे रह सकता है भला? आईये जानते हैं क्या लेकर आया है LG इसके इस नए मॉनिटर के साथ, जिसका नाम और मॉडल नंबर ये हैं: LG UltraGear 45GH95QE

LG UltraGear OLED Gaming monitor

Technology की दुनिया के बहुत बड़े नामों में से एक – LG, लेकर आया है अपना नया मॉनिटर, जिसका नाम LG ने रखा है, LG UltraGear 45GR95QE.

जी हाँ, जैसा की इसका नाम बताता है, ये एक अल्ट्रा-फ़ास्ट response वाला मॉनिटर है, जो की होना भी चाहिए क्यूंकि इसे कंपनी ने गेमिंग केटेगरी में जो रखा है.

आईये अब इसके features के बारे में जान लेते हैं! चार ऐसे फीचर्स जो इसे दूसरों से अलग बनाते हैं.

1. Refresh Rate (रिफ्रेश रेट)

LG का ये मॉनिटर 240Hz refresh rate के साथ आता है. अगर आप एक टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए व्यक्ति हैं, तो आपको पता होगा की गेमिंग के लिए रिफ्रेश रेट एक मुख्य घटक होता है.

वहीं अगर कम्पटीशन की बात करें जो OLED डिस्प्ले के साथ आते हैं, अधिकतम 120Hz तक ही जाते हैं. तो LG Ultra-Gear 45GR95QE को पहला Curved डिस्प्ले वाला पहला गेमिंग मॉनिटर मानना गलत नहीं होगा जो 240Hz के साथ आता है. इसलिए यदि आप एक serious gamers में से हैं, तो आपको ये मॉनिटर ज़रूर अपनी लिस्ट में रखना चाहिए.

नोट: LG का दवा है ये पहला गेमिंग मॉनिटर है जो ओलेड डिस्प्ले के साथ 240Hz refresh rate का समर्थन करता है.

2. Curved Display

दूसरी सबसे अच्छी बात इस गेमिंग मॉनिटर की जो है वो है इसकी Curved डिस्प्ले. इसमें आपको OLED (ओलेड) डिस्प्ले मिल जाती है. इस गेमिंग मॉनिटर का साइज 45 inches है, जैसा की आप इसके मॉडल नंबर में देख सकते हैं.

3. Ultra-Wide Aspect Ratio

इस गेमिंग मॉनिटर की तीसरी खासियत है इसका 21:9 का Aspect Ratio, जो की WQHD Resolution और 800R Curvature के साथ आता है.

साथ ही, इस गेमिंग मॉनिटर में आपको एक 0.1ms का gray-to-gray response time देखने को मिलता है. जो की किसी भी Heavy गेमिंग के लिए उच्चतम माना जाता है. इसके अलावा अगर बॉडी Body-to-screen ratio की बात करें तो ये 98.5 प्रतिशत है DCI-P3 color space का.

इसका मतलब आपको उस मोटी बेज़ेल्स, जो स्क्रीन को चरों तरफ से घेरती है, से छुटकारा मिल सकता है, अगर आप इस गेमिंग मॉनिटर को खरीदते हैं.

4. PBP & PIP (picture-by-picture & picture in picture)

LG UltraGear PBP और PIP जैसे features भी आपको देता है. इनके अलावा, आपको कनेक्टिविटी के लिए सारे स्टैण्डर्ड options मिल जाते हैं, जैसे की 2xHDMI 2.1 ports, 1xDisplayPort, USB 3.0 ports, और एक हैडफ़ोन 3.5 ऑडियो जैक.

FAQs: लोगों के प्रश्न इस LG UltraGear गेमिंग मॉनिटर को लेकर!

LG UltraGear 45GR95QE को क्या चीज बेहतर बनाती है?

जो सबसे ख़ास बात इस गेमिंग मॉनिटर की है वह है इसकी refresh rate, 240Hz. जैसा की आपको पता है गेमिंग के लिए refresh rate एक मुख्य कारण होता है जो की response time को भी बढ़ाता है. तो मॉनिटर का refresh rate ही इसको बेहतर बनाती है.

इस गेमिंग मॉनिटर की कीमत क्या है?

अभी तक LG ने इस मॉडल की कीमत और उपलब्धता की घोषणा नहीं की है. लेकिन कंपनी इस अल्ट्रा-गियर गेमिंग मॉनिटर की बाकी की जानकारी जल्द ही IFA एक्सहिबिशन, जो की बर्लिन में अगले महीने होने जा रहा है, में दे सकती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *